अमृतसर के स्माइल एवेन्यू से एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान लवप्रीत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लवप्रीत एक सैलून पर काम करता था और जब वह रात करीब 11 बजे सैलून बंद करके घर लौट रहा था तो उसके घर के पास ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने तीन गोलियां चलाईं। गोली लगने से लवप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पिता ने बताया कि लवप्रीत 22 साल का था और उसके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। पुलिस से न्याय की मांग की जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है जहां बीती रात 11 बजे सैलून बंद कर घर लौट रहे एक युवक की हत्या कर दी गई।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment