पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों को बेनकाब कर रही है, बड़े नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उनकी संपत्तियां जब्त कर रही है और काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चला रही है। नशे के खिलाफ अभियान के बाद आम आदमी पार्टी ने अब नशा मुक्ति मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत सरकार ने नारा भी दिया है- ड्रग्स हारेगा, पंजाब जीतेगा।
आम आदमी पार्टी पंजाब ने ‘नशा मुक्ति मोर्चा’ के मुख्य प्रवक्ता समेत सभी जोन कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं। बलतेज पन्नू को ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन फ्रंट का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा माझा, दोआबा और मालवा जोन के कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं। नयन छाबड़ा को दोआबा ज़ोन, सोनिया मान को माझा ज़ोन, जगदीप जग्गा को मालवा ईस्ट, चुस्पिंदर चहल को मालवा वेस्ट और सुखजीत सिंह ढिल्लों को मालवा सेंट्रल के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #love #newsupdate #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #football #usa #entertainment #beritaterkini #sports #info #explore #new #newspaper #business
Post a Comment