Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Shooking News :पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने बहू को बुरी तरह पीटा, CCTV फुटेज आया सामने


Mansa News : Mansa में ससुराल वालों द्वारा अपनी बहू के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला शहर की गली नंबर 2 का है, जहां बहू नवदीप कौर को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया।

बातचीत के दौरान नवदीप कौर ने बताया कि पति की मौत के बाद उसके ससुराल वाले लगातार उसे परेशान कर रहे हैं और संपत्ति को लेकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए नवदीप कौर ने कहा कि अब तो हद हो गई है, मुझे बालों से घसीटा गया और पीटा गया। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, "भले ही महिलाओं को समान दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनके साथ भी जूतों जैसा व्यवहार किया जाता है।"

घटना से जुड़े करीबी लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है। सीसीटीवी वीडियो में यह साफ दिख रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार व प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह नवदीप कौर को जीवित रहते हुए न्याय दिलाना चाहते हैं, न कि उसकी मौत के बाद मोमबत्ती मार्च निकालना चाहते हैं।


जब हमने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। और जांच की जाएगी तथा सच्चाई सामने लाई जाएगी।

#woman-severely-beaten- #womensafety #police #mansa #news #punjab #crime #justice #law  

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post