बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है। समस्तीपुर जिले की साक्षी कुमारी बिहार मैट्रिक में स्टेट टॉपर बनी है। साक्षी कुमारी ने रोज 8 से 9 घंटे की पढ़ाई कर 489 अंक हासिल किए हैं। साक्षी कुमारी के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। तो वहीं साक्षी के दादाजी गांव में ही रहकर बढ़ई का काम करते हैं।
#SakshiKumari #BiharMatricResult #StateTopper #Samastipur
Post a Comment