समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा के ऊपर दिए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयान के विरोध में आगरा में करनी सेना ने जमकर बवाल काटा और उनके कार्यकर्ता पुलिस से झड़प करते और बैरीकैडिंग तोड़ते हुए दिखाई दिए। पुलिस इन कार्यकर्ताओं को रोकने के विफल प्रयास करती दिखाई दी और कुछ कार्यकर्ता पुलिस बैरीकैडिंग को उठा-उठाकर पटकते दिखाई दिए। रामजीलाल के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़-फोड़ और हंगामा काटा। सोसायटी का गेट कूदकर कार्यकर्ता अंदर पहुंचने की कोशिश करते दिखाई दिए। सोसायटी के अंदर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस उन्हें रोकती नज़र आई। क्या गाड़ी, क्या शिशे और क्या ही कुर्सी, जिस कार्यकर्ता को जो चीज़ दिखाई दी वह वही तोड़ता नज़र आया। कुछ कार्यकर्ता छत्त पर चढ़कर पत्थर जैसी कोई चीज़ फैंकते नज़र आए। हालात काबू से निकलता देख, पुलिस भी हरकत में आई और नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। कार्यकर्ताओं के इस तोड़-फोड़ का नज़ारा आप अपनी आंखों से खुद ही देख सतके हैं।
#RanaSanga #RamjilalSuman #SamajwadiParty #Hindi
Post a Comment