Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Punjab News : कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत


होशियारपुर के गांव जटपुर से बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है जहां एक भयानक सड़क हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार वाहन ने एक कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है और वह कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया, जिसे बाद में पुलिस ने बहाल कराया। वैन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


#Hoshiarpur #village Jatpur #accident #motorcycle #young man #riding #Sukhwinder Singh  #family #Mohali #gang #arrested # weapons


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post