Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Punjab News ; मंत्री हरपाल चीमा का बड़ा ऐलान- 'पंजाब की सड़कें बनाई जाएंगी विश्वस्तरीय'


पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पंजाब की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। पंजाब के तीन शहरों अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में अब जर्मनी, फ्रांस और आस्ट्रेलिया की तर्ज पर विश्व स्तरीय सड़कें बनाई जाएंगी। सड़क के किनारे बेंच, स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप, सेंटर, चार्जिंग सिस्टम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रत्येक श्रेणी के वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित की जाएंगी। हर गली में साइनबोर्ड और दिशासूचक चिह्न लगाए जाएंगे। यह संपूर्ण संरचना गूगल मैप्स पर अपडेट की जाएगी। यह परियोजना सड़क अवसंरचना से जुड़ी बड़ी कंपनियों को सौंपी जाएगी। सड़कें बनाने वाली कंपनियां 10 साल तक उनकी देखभाल करेंगी।

इसके अलावा सड़कों के किनारे नालियों व जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। सड़कों का सौन्दर्यीकरण एवं भूदृश्यीकरण किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत 140 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी।

#Punjab #Finance Minister #Harpal Singh Cheema #announcement that#roads #Amritsar #Ludhiana #Jalandhar #Germany #France 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post