Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Punjab News : पंजाब सरकार का उद्योगपतियों को बड़ा तोहफा, OTS स्कीम की अधिसूचना जारी


सरकार ने होली के अवसर पर उद्योगपतियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने औद्योगिक भूखंडों के लिए दोनों ओटीएस योजनाओं को अधिसूचित कर दिया है। अब लोग अपने 30 से 40 साल पुराने प्लॉटों की रजिस्ट्री अपने नाम पर करा सकेंगे।

यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने दी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अधिकारी उनके पास आएंगे. वे डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर अपना कार्य पूरा कर सकेंगे।

आपको बता दें कि सरकार ने 3 मार्च को कैबिनेट में इसकी मंजूरी दी थी। यह योजना पीएसआई, ईसीआई और प्लॉट पर लागू होगी। पहली ओटीएस भूमि संवर्धन से संबंधित है, जिसके तहत उद्योगपतियों को अपना बकाया 8 प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना होगा। इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज एवं जुर्माना माफ कर दिया गया है।

दूसरी योजना मूलधन से जुड़ी ओटीएस योजना है, जिसमें 8 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए दो सहायता काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। दोनों योजनाएं 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी और इससे कम से कम 4 लोगों को लाभ मिलेगा।

#government #industrialists #Holi #government notification #OTS schemes #Punjab Cabinet Minister #Tarunpreet Singh Saundh

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post