Political News : हरियाणा और फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद पंजाब कांग्रेस ने दो साल बाद यानी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मिशन-27 के लिए पंजाब कांग्रेस नेताओं की बैठक आज दिल्ली में पार्टी के नए प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में समस्त वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित था। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखविंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा, भारत भूषण आशु समेत सभी सांसद, पूर्व विधायक और मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में राज्य के हालात से भी अवगत कराया जा रहा है।
#Haryana #Delhi #assembly #elections #Punjab Congress #assembly elections #meeting #Punjab Congress leaders#Delhi leadership #formercm #Chhattisgarh #Chief Minister #Bhupesh Baghel #Minister #Charanjit Singh Channi #Sukhwinder Singh Randhawa #Amarinder Singh Raja Warring #Partap Singh Bajwa #Bharat Bhushan Ashu #MLAs
Post a Comment