Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

सांसद अमृतपाल सिंह के साथियों पर पंजाब पुलिस कर सकती है बड़ी कार्रवाई, NSA हटाकर पंजाब लाया जा सकता है


सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब पुलिस सांसद अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर शिकंजा कस सकती है। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह के साथियों पर से एनएसए हटाया जा सकता है और उन्हें पंजाब लाया जा सकता है। इसलिए पंजाब पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल नियमित रूप से असम की डिब्रूगढ़ जेल जाएगा और सिख युवकों को पंजाब लाया जा सकेगा।

आपको बता दें कि मामला अजनाला थाने पर हुए हमले से जुड़ा है, जिसमें पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन सभी सिख युवकों को कल पंजाब लाया जा सकता है। इन सिख युवकों पर लगाया गया एनएसए 19 मार्च को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में अमृतपाल सिंह के साथियों में दलजीत कलसी, पपलप्रीत, भगवंत सिंह, बसंत सिंह व कई अन्य शामिल हैं, उन्हें पंजाब लाया जा सकता है। लेकिन आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है।

#Big news #MP Amritpal Singh #Punjab Police #Amritpal Singh #NSA #Amritpal Singh #delegation #Punjab #Police #Dibrugarh Jail #Assam a

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post