सड़कों पर आगजनी, जमकर नारेबाजी, पुलिस का जमावड़ा, ये हालात हैं नेपाल (Nepal) के, जहां इस समय बवाल मचा हुआ है. सड़कों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन यहां के लोगों का गुस्सा देखकर ऐसा लग रहा है कि वे बैरिकेडिंग तोड़कर पार निकल जाएंगे और पुलिस ज्यादा देर तक उन्हें रोक नहीं पाएगी...ये जो आग देखने को मिल रही है, ये और कुछ नहीं, वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) की तस्वीरें हैं. दरअसल, ये प्रदर्शन काठमांडू में बिजली प्राधिकरण प्रमुख कुलमन घीसिंग के खिलाफ है. इसी को लेकर अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र छात्र संघ (क्रांतिकारी) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला जलाया.
#Nepal #PMKPSharmaOli #Kathmandu
Post a Comment