28 मार्च को म्यांमार में भीषण भूकंप (Myanmar Earthquake) आया और पल भर में इलाके में दहशत फैल गई. शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोग सिहर उठे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की सैन्य सरकार ने बताया कि राज्य में मरने वालों की संख्या 694 हो गई है और 1,670 लोग घायल हुए हैं.
#MyanmarEarthquake #Earthquake #Bangkok
Post a Comment