पंजाब में सड़क दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिनमें कई बहुमूल्य जानें चली जाती हैं। ऐसा ही एक हादसा समराला में हुआ जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी एक्टिवा सवार को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक अपने काम पर जा रहा था। वह अपनी एक्टिवा में पेट्रोल भरवाने के लिए मुड़ा, तभी खन्ना की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। वह दो बच्चों का पिता था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया।
byManish Kalia
-
0
Post a Comment