अबोहर का एक होटल कर्मचारी, जो पिछले दिनों अज्ञात कारणों से लापता हो गया था, आज दोपहर गांव तुत पंजाबा नहर में मृत पाया गया। सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और थाना खुइयां सरवर पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्जे में ले लिया। जिसे अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक एक बच्चे का पिता था, जिसकी उम्र करीब दो साल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पंजकोसी निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र पूर्ण राम अबोहर के एक होटल में काम करता था तथा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अबोहर के सुंदर नगर गली नंबर 12 में रहता था। 3 मार्च की दोपहर को पति-पत्नी के बीच घरेलू मामले को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद मुकेश बाइक लेकर घर से निकल गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
अगली सुबह उसकी बाइक खुईखेड़ा नहर के किनारे खड़ी मिली। इसके बाद से ही परिजन नहर में उसकी तलाश कर रहे थे और आज उसका शव नहर से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही नर सेवा समिति के बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला, जहां परिजनों ने भी उसकी पहचान की। फिलहाल पुलिस ने शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है।
Post a Comment