स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली की टीम को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी नेटवर्क के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही आरोपी के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस और एक 12 बोर की पंप एक्शन गन बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक रोपड़ का रहने वाला है। मोहाली के एसएसओसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र, शुभम खेलबुड़े निवासी नांदेड़ (महाराष्ट्र) और गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी रायपुर, थाना नूरपुरबेदी (रोपड़) के रूप में हुई है।
#State Special Operation Cell #Mohali #Pakistan #terrorist network. #police #arrested #accused #weapons #32 bore pistol #cartridges
Post a Comment