Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

कर्नल मारपीट मामला: परिवार के पक्ष में आए सुखबीर बादल, कहा- 'दोषी पुलिसकर्मियों की हो गिरफ्तारी'


पटियाला में कर्नल और उसके बेटे की पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। इस बीच सुखबीर बादल भी परिवार के साथ खड़े हैं। सुखबीर बादल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कर्नल की पत्नी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। मैं कर्नल बाथ और उनके परिवार के साथ हूं। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि 13-14 मार्च को एक वाहन की पार्किंग को लेकर सेना के एक अधिकारी और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान सेना अधिकारी और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कर्नल के परिवार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। वे 22 मार्च को डीसी कार्यालय के बाहर स्थायी विरोध प्रदर्शन करेंगे। परिवार न्याय और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं, पीड़ित परिवार पंजाब के राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है।

वहीं इससे पहले पुलिस विभाग ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। घटना में शामिल 12 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।


#Colonel #Patiala #justice #Sukhbir Badal #Colonel Bath and his family #police personnel #dismissed #arrested #clash #army officer 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post