Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

होला मोहल्ला देखने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला देखने गए एक युवक की 14 मार्च की सुबह बालेर रोड पर रहने वाली एक विवाहिता के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह पुत्र पियारा सिंह निवासी गांव डल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पट्टी भेज दिया है।

इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए गांव दल के सरपंच गुरप्रीत सिंह व मृतक की पत्नी राजविंदर कौर ने बताया कि हरमनदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ गत मंगलवार को श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला देखने गया था। वह 13 मार्च की मध्य रात्रि को भिखीविंड स्थित अपने दोस्त के घर लौटा था। यहां भिखीविंड निवासी एक विवाहिता ने उसके पति को फोन कर अपने घर बुलाया, जहां उक्त महिला ने अपने पति को कोई जहरीली चीज खिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी व परिजनों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय की मांग की है।

उधर, इस मामले संबंधी मीडिया को जानकारी देते हुए सब-डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला उनके पास पहुंचा है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा जो भी बयान लिखाया जाएगा उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

#young man #Hola Mohalla #Sri Anandpur Sahib #police #Civil Hospital #postmortem #media #Sarpanch #Bhikhiwind #districts 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post