सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदारों को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर लौटने की दी गई चेतावनी का असर दिखने लगा है। कई जिलों में तो समय सीमा से पहले ही अधिकारी लौटने लगे हैं। मोहाली, संगरूर और मोगा सहित इन जिलों में अधिकारी पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदारों ने शुक्रवार तक काम न करने का फैसला किया था। इसके साथ ही अब इस मामले को लेकर सीएम भगवंत मान सुबह से ही एक्शन मोड में हैं। सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी दी थी कि वे शाम पांच बजे तक लौट आएं, अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने आदेशों में कहा कि यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटता है तथा दस्तावेजों के पंजीकरण की जिम्मेदारी नहीं निभाता है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि हड़ताल और बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला जबरदस्ती और ब्लैकमेल के समान है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post a Comment