Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Big news : पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर हिंदू नेता पर हमला, आरोपी गिरफ्तार


पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हिंदू नेता ब्राह्मण गिरी पंडित गग्गी पर काली माता मंदिर के बाहर हमला किया गया है। दरअसल, गरमागरम बहस के बाद मामला हिंसा तक पहुंच गया। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस बारे में जब पंडित गग्गी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी डीसी साहब के साथ मीटिंग तय थी और वह मंदिर के बाहर मौजूद थे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज निकाल ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है।

#Big news #Patiala #Hindu leader #Brahmin Giri #Pandit #attacked #Kali Mata temple #Police officers #Pandit #DC Sahib #CCTV footage

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post