28 मार्च को म्यांमार (Myanmar) में भीषण भूकंप (Earthquake) आया और पल भर में इलाके में दहशत फैल गई. शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) तक भी महसूस किए गए थे. ऐसे में वहां भी अफरातफरी मच गई. भारत से भी तमाम लोग काम के सिलसिले में या छुट्टियां मनाने बैंकॉक पहुंचे थे. लेकिन भूकंप के इस भीषण झटके बाद उन्होंने वतन वापसी कर ली है. यात्रियों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिख रही है.
#Myanmar #Earthquake #Bangkok
Post a Comment