लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित द पाब्लो क्लब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। क्लब के मालिक और मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने सभी क्लबों और रेस्टोरेंट को इस तरह का अवैध कारोबार न चलाने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद क्लब पर छापा मारा गया। वहां से हुक्का आदि बरामद किया गया। क्लब के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उस वक्त वहां 7 लोग मौजूद थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इसके साथ ही मालिक और मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया गया है।
आपको बता दें कि इस क्लब पर पिछले शनिवार को छापा मारा गया था, जहां खुलेआम लोगों को ड्रग्स परोसा जा रहा था। यहां खाने-पीने की आड़ में अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस ने छापा मारा तो अंदर शराब और खाने के साथ-साथ हुक्का भी परोसा जा रहा था। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस रेस्तरां पर छापा मारा।
#Pablo’s #Club #Ferozepur Road #Ludhiana #police #arrested #manager #custody #restaurants #illegal businesses #CCTV footage
Post a Comment