Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

'ड्रग्स पर युद्ध' अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस की कार्रवाई, 15 दिनों में 58 आरोपी गिरफ्तार


नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 1 मार्च से अब तक 58 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनसे नशीले पदार्थ, अवैध हथियार और शराब बरामद की है।

इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत 34 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नशा तस्करों से 2.8 किलोग्राम हेरोइन, 737 नशीली गोलियां, 58,610 रुपये ड्रग मनी, 5 पिस्तौल, मैगजीन और 66 राउंड, 1,09,500 एमएम अवैध शराब, 30 किलोग्राम लाहन और 30 पेटी व्हिस्की बरामद की गई। आईजी परमराज सिंह उमरानंगल ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों की चेकिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी आदित्य ने जिलावासियों से अपील की कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए आम लोग भी पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा नशे पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


#Gurdaspur #Police #action against drugs #police #drug smugglers #narcotics #illegal weapons #liquor #NDPS Act #Excise Act #Arms Act #pistols #IG Paramraj Singh Umranangal #police-public 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post