Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले


बीकानेर में अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप के कारण कुछ समय के लिए घर हिलने लगे, जैसे पटरी बदलते समय रेलगाड़ी के डिब्बे हिलते हैं। वही आवाज़ भी सुनाई दी। एक समय था जब लोगों को कुछ भी समझ नहीं आता था।

एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी और धरती के कंपन के साथ-साथ खिड़कियां और दरवाजे भी हिल गए। इन झटकों से शहर के अंदरूनी इलाकों में भय का माहौल पैदा हो गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर चौक-चौराहों पर एकत्र हो गए। भूकंप के झटकों के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी फैल गई। लोग एक-दूसरे से जानकारी मांगने लगे, जबकि कई इलाकों में सड़कों पर भीड़ जमा हो गई।


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post