जालंधर के मेहतपुर में कल रात गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने खराब सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार, उसके बेटे और भतीजे को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक चालक के 13 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्रॉली तीनों बाइक सवारों पर पलटती नजर आ रही है।
मामले को लेकर परिजनों ने मेहतपुर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मृतक के पिता और भतीजे की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह दुर्घटना मेहतपुर के परजिया रोड पर हुई। बाइक सवार पिता रविंदर कुमार उर्फ भोला अपने बेटे युवराज और भतीजे को ट्यूशन से घर लेकर जा रहा था। बाइक सवार भोला जब परजिया रोड स्थित क्वालिटी सुपर स्टोर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर उसने अपनी बाइक रोक ली भोला ने बताया कि ट्रॉली डगमगा रही थी। इसलिए उन्होंने इसके गुजरने के बाद ही निकलने का फैसला किया, इसी वजह से उन्होंने बाइक साइड में खड़ी कर दी, लेकिन जब ट्रॉली उनके पास से निकलने लगी तो वह उनके ऊपर पलट गई। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन 13 वर्षीय युवराज की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई।
Post a Comment