Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, वरिष्ठ अकाली नेता जगरूप सिंह कुस्सा का निधनशिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, वरिष्ठ अकाली नेता जगरूप सिंह कुस्सा का निधन


शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को रविवार को मोगा में बड़ा झटका लगा जब वरिष्ठ अकाली नेता जगरूप सिंह कुस्सा का निधन हो गया। वह शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान निहाल सिंह वाला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भी रहे।

जानकारी साझा करते हुए जगरूप सिंह ने बताया कि जगरूप सिंह कुस्सा पिछले कुछ समय से बीमार थे और शाम करीब 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि जगरूप सिंह कुस्सा का अंतिम संस्कार 25 तारीख को गांव कुस्सा में किया जाएगा।

इस दुखद घड़ी में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार तीरथ सिंह मोहल्ला बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़, हलका इंचार्ज बलदेव सिंह माणूके के अलावा मोगा जिले की समूची लीडरशिप ने जगरूप सिंह कुस्सा के परिवार के साथ दुख सांझा किया। आपको बता दें कि जगरूप सिंह कुस्सा का परिवार शुरू से ही स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के साथ मजबूती से खड़ा था और आज भी वे शिरोमणि अकाली दल के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post