Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

गूगल मैप्स ने फिर दिया धोखा, अंबाला के पास शंभू टोल प्लाजा के पास हुआ भयानक हादसा, घटना का वीडियो आया सामने


शंभू बॉर्डर पर बड़े हादसे की खबर है। एक बार फिर एक कार चालक गूगल मैप्स का उपयोग करते हुए रास्ता भटक गया और कार शंभू सीमा के पास सीधे बैरिकेड से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार यह कार चालक रात के समय दिल्ली से आ रहा था, लेकिन गूगल मैप्स के गलत दिशा दिखाने के कारण उसकी कार शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड से टकरा गई। कार चालक ने बताया कि अचानक उसे सीमेंट के बैरिकेड्स नजर आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, कार बैरिकेड से टकरा गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। दरअसल, किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न बढ़ सकें। लेकिन गूगल मैप्स पर यह सड़क अभी बंद नहीं है, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। कार चालक गूगल मैप्स की मदद से आ रहा था।


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post