पंजाब सरकार ने पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। इस बार पंजाब मंत्रिमंडल 24 और 25 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगा।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। आपको बता दें कि इस बार पंजाब सरकार ने 24 और 25 फरवरी को विशेष सत्र बुलाया है, जिसके कारण बजट सत्र में देरी हो सकती है। आपको बता दें कि सरकार को 3 मार्च से पहले बजट सत्र बुलाना है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक भी की है।
इस अवसर पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी बजट सत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मार्च में बजट सत्र बुलाएगी, क्योंकि कुछ सरकारी काम लंबित हैं, जिसके लिए विशेष सत्र बुलाया गया है।
Post a Comment