अमेरिका से डिपोर्ट पंजाबियों के मामले में एक अवैध ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई है। अमृतसर पुलिस ने अमेरिका से लौटे युवक दलेर सिंह की शिकायत पर एक अवैध ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंट ने इस युवक से 60 लाख रुपए लिए थे। अमृतसर के सलेमपुर गांव का दलेर सिंह, जो मिनी बस चालक था, पास के गांव कोटली के एजेंट सतनाम सिंह के जाल में फंसकर अमेरिका चला गया था। उन्होंने अमेरिका जाने के लिए 60 लाख रुपए चुकाए थे, जबकि सौदा 45 लाख रुपए में तय हुआ था। एजेंट ने ब्राजील में उसका अपहरण करवा लिया और परिवार से 15 लाख रुपए की मांग की।
एजेंट ने उनकी पत्नी चरणजीत कौर को फोन कर कहा कि अगर वह 15 लाख रुपये और भेजेंगी तो ही उनके पति अमेरिका जा सकेंगे। फिर क्या हुआ कि पत्नी ने अपने गहने गिरवी रख दिए, रिश्तेदारों से कर्ज लिया और एजेंट को पैसे भेज दिए। पैसे देने के बावजूद दलेर सिंह अनेक यातनाएं सहते हुए अमेरिका पहुंचे। वहां जाकर उसे उम्मीद थी कि अब उसके बुरे दिन खत्म हो गए हैं और वह काम कर सकेगा तथा अपने सारे कर्ज चुका सकेगा।
दलेर सिंह ने कहा कि तेजवाना मैक्सिको के रास्ते सीमा पर पहुंचा और वहां से वह अमेरिका में दाखिल हुआ। ये 20 दिन उनके सबसे खतरनाक दिनों में से थे। भोजन प्राप्त करना भी बहुत कठिन था। पनामा के जंगलों में कई दिन बिना खाए गुजारने पड़े। कभी-कभी तो पानी भी उपलब्ध नहीं होता था।
Post a Comment