Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

पंजाब में रात में भी नाकेलगाने के निर्देश, डीजीपी ने बढ़ाई सख्ती


डीजीपी गौरव यादव ने सर्दी के मौसम और कोहरे को देखते हुए सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को रात में भी बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश जारी किए हैं जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने नए निर्देशों में कहा कि रात्रिकालीन चौकियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की भी जांच की जाए. राज्य में आने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक और सील कर दिया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसे देखते हुए प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जाए और कोई गलती न होने पाए। इससे आपराधिक तत्वों और गैंगस्टरों पर नजर रखने में मदद मिलेगी.

जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी और जम्मू कश्मीर से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखने के निर्देश हैं क्योंकि जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं.


 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post