नेशनल डेस्क : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है | अब उनका पिछले नौ साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है |
ट्रूडो ने यह कदम अपनी ही पार्टी में अपने खिलाफ बढ़ते असंतोष के बीच उठाया है | उन्होंने आज ओटावा में रिड्यू कॉटेज स्थित अपने आवास के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। हालांकि पार्टी के नए नेता के चुनाव तक ये दोनों पद पर बने रहेंगे |
कनाडा में इस साल संसदीय चुनाव होने हैं इससे पहले उनकी पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही थी | उनके इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि तय समय से पहले चुनाव कराने की मांग उठ सकती है | पिछले कई महीनों से ट्रूडो पर उनकी ही पार्टी के सांसद पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं |
Post a Comment