बरनाला में दो किसान संगठनों की दो बसों के सड़क हादसे का शिकार होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में तीन किसान महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 31 किसान घायल हो गए हैं. जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिनमें से कई को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
बता दें कि किसान खनुरी बॉर्डर पर महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे. हादसा बरनाला सब जेल के पास हुआ. दूसरा हादसा उस समय हुआ जब बरनाला मोगा बाईपास पुल पर किसानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं, दूसरा सड़क हादसा बठिंडा नेशनल हाईवे के बाईपास पर हुआ, जहां भारतीय किसान यूनियन उगराहां की बस पलट गई, जिससे 6 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जो बठिंडा जिले के गुरु जिले के गांव कोठे, टोहाना के रहने वाले थे। हरियाणा. किसान महापंचायत में हिस्सा लेने जा रहे थे बड़ी संख्या में किसानों के घायल होने का अनुमान है और कई गंभीर रूप से घायल किसानों को बठिंडा, लुधियाना और पटियाला भी रेफर किया जा रहा है.
Post a Comment