लुधियाना : लुधियाना में थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके में पुलिस ने 3 झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दबिश दौरान ये बदमाश जब भागे तो इनके छुट-पुट चोट भी लग गई। तीनों लुटेरे रात का अंधेरे का फायदा उठाकर अकेले जा रहे राहगीरों से लूटपाट करते थे। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह थाना जोधेवाल की पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान शिमलापुरी चौक नूरवाला रोड आरोपी ऋतिक मिश्रा, निवासी काली सड़क, दविंदर सिंह निवासी नूरवाला रोड और दीपक कुमार उर्फ राजू निवासी मक्खन हलवाई लड्डू कालोनी गांव कासाबाद को काबू किया। आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उनसे पुलिस को चोकीशुदा 5 मोटरसाइकिल सप्लेंडर, 12 मोबाइल और एक दात बरामद हुआ।
जानकारी देते हुए डीसीपी-1 जगबिंदर सिंह ने बताया कि ये बदमाश धारदार हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटते थे। आरोपियों का पिछला रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपियों से जो पुलिस बाइक ने बरामद किया वह बिना नंबर प्लेट था। नशा के पूर्ति के लिए बदमाश लूट की वारदात करते थे। बदमाशों ने शिमला कालोनी में युवक से लूट की थी।
आरोपी ऋतिक मिश्रा के खिलाफ थाना मेहरबान, थाना बस्ती जोधेवाल और थाना टिब्बा में अलग-अलग धाराओं के तहत पर्चें दर्ज है। इसी तरह आरोपी दविंदर सिंह थाना सलेम टाबरी, थाना बस्ती जोधेवाल, थाना टिब्बा और थाना मेहरबान में डी.डी.आर दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी ताकि अन्य मामले को भी सुलझाया जा सके।
Post a Comment