अमृतसर : पंजाब में नशे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और यह आए दिन मां-बाप के बेटों को निगल रहा है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां कंदोवाली गांव के दो युवकों की मौत ओवरडोज के कारण हुई है. दोनों युवकों की उम्र 22 साल बताई जा रही है। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक अमृतपाल सिंह 22 के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था और नशे का इंजेक्शन लगाकर घर आया और सो गया। शाम 6 बजे जब हम लोग उसे जगाते रहे लेकिन वह नहीं उठा और उसकी मौत हो चुकी थी.
Post a Comment