Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

Gun Point पर जालंधर के नामी ज्वेलर्स से लूट, घटना हुई CCTV में कैद


जालंधर : जालंधर में एक ज्वेलर की शॉप में गन प्वाइट पर बड़ी लूट सामने आई है। देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने गुरु अमरदास नगर एक्सटेंशन में एक ज्वेलर की शॉप में घुस कर मालिक को गन प्वाइंट पर लूट लिया और लाखों रुपयों की लूट करके फरार हो गए। यह वारदात जालंधर के जेएमडी ज्वेलर्स में हुई है। बताया जा रहा है कि पांच लुटेरे नकाब पहन कर शॉप में घुसे और लाखों की लूट कर फर्रार हो गए लुटेरे अपने साथ सोने के गहने और कैश ले गए और दुकान के मालिक को भी बुरी तरह से पिटाई की जिसके बाद दुकान मालिक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है दुकान मालिक के अनुसार लूट करीब पांच लाख तक की बताई जा रही है। पौने आठ बजे जालंधर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना एक की पुलिस और अन्य टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post