Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

बरेली में गूगल मैप के जरिए कार सवार के साथ एक और हादसा, नहर में गिरी कार, तीन घायल


बरेली: औरैया निवासी दिव्यांशु प्रताप दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे कर चालक गूगल मैप के सहारे चल रहे थे और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन में गूगल मैप का उपयोग करते हुए हम बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे थे और वहां से मैप पर एक रास्ता हाईवे होते हुए और दूसरा शॉर्टकट रास्ता गांव होते हुए पीलीभीत जाने का दिख रहा था। हम मैप के जरिए शार्टकट रास्ते पर बढ़े तो पांच किमी आगे जाकर कलापुर नहर वाले रास्ते का किनारा कटा हुआ था। यह देखकर हमने सतर्कता बरती, फिर भी पहिए के नीचे से मिट्टी खिसकी और हमारी कार नहर में गिर गई। दुर्घटना का पता लगते ही मोके पर पुलिस आ गई और एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि कार में सवार तीनों युवकों को हल्की चोट आई है कर चालक का  कहना है कि वह गूगल मैप से रास्ता देखकर कार चला रहा था जिससे यह घटा हुई है घटना के बाद क्रेन की मदद से उनकी कार बाहर निकलवा दी गई है 

इससे पहले 24 नवंबर को दातागंज - फरीदपुर के बीच पुल से कार गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। वे लोग भी गूगल मैप से रास्ता देखकर जा रहे थे।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post