गुरदासपुर ( Rajan ) :- बटाला के ऐतिहासिक मंदिर श्री अचलेश्वर धाम में 9वीं दसवीं वर्षगांठ के मेले के दौरान एक निहंग सिंह घोड़े सहित मंदिर में स्थित पवित्र तालाब में उतर गया।मंदिर में स्थित पवित्र तालाब में घोड़े को नहलाने समेत अन्य घटनाओं को लेकर हिंदू समुदाय में आक्रोश है। इस बीच जब उन्होंने मंदिर के सेवादारों को
रोकने की कोशिश की तो निहंग सिंह ने कथित तौर पर सेवादारों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की.हैरानी की बात यह है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने के SHO भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे हैं. इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के प्रधान पवन कुमार पम्मा ने कहा कि निहंग सिंह ने जो किया वह निंदनीय है. कुछ लोग मेले को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
Post a Comment