लुधियाना : महानगर के खुड मोहल्ले में एक तेज रफ्तार वरना कार आकर एक दुकान से टकरा कर पलट गयी। कहा जा रहा है कि इस कार को 14 साल का बच्चा चला रहा था तेज रफ्तार कार से हुई इस घटना से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है,लोगों का कहना है की जब यह घटना हुई तब कार चालक बड़ी ही तेजी से कार चला रहा था और कार उसके कंट्रोल से बाहर हो गई और पलटते हुए दुकान में घुस गई। जब यह बड़ा हादसा हुआ समय उस कार में एक और बच्चा भी मौजूद था। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना मैं किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गयी है अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में किस पर कार्रवाई करती है।
14 साल के कार चालक ठोकी कार, बाल - बाल बचे, मौके पर मची भगदड़
byManish Kalia
-
0
Post a Comment