लुधियाना ( RAJAN ) : जज की कोठी को चोरों ने निशाना बनाया है। पंजाब के लुधियाना में अब जजों की कोठियां भी सुरक्षित नहीं है। जज की कोठी को चोरों ने निशाना बनाया है। कोठी का ताला तोड़ कर चोर अंदर दाखिल हुआ है। 3 मोबाइल, 2 घड़ियाँ और दो पैन सहित अन्य सामान चुरा कर ले गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। जज की कोठी में चोरी होने के बाद इलाका पुलिस की पे-ट्रोलिंग पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।गनमैन ने पहुंचा घर तो हुआ खुलासा
थाना सराभा नगर की पुलिस को जानकारी देते हुए जज श्रीमति हरसिमरनजीत कौर के गनमैन हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह 30 दिसंबर को जज साहिब के घर 176-A राजगुरू नगर गया था। उसे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुआ।
अलग-अलग कंपनियों के तीनों मोबाइल बदमाश चोर अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन, दो घड़ियाँ, 1 पैन क्राउस और 1 पैन सैफर का चुरा कर ले गया। घर पर चैक किया तो कई अन्य सामान भी लापता है। हरमनप्रीत मुताबिक उसने तुरंत थाना सराभा नगर की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि चैक किए जा रहे है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह कर रहे है। पुलिस मुताबिक जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Post a Comment