लुधियाना ( RAJAN ) : पंजाब के लुधियाना में देर रात एक लोहा कारोबारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की। कार को पहले टक्कर मारी फिर गाड़ी को घेर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहा था। लुटेरों ने उसके दो दोस्तों से 2 मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए छीन लिए। बदमाशों ने शिमला पुरी इलाके में श्री हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल के पास उनकी कार को घेर लिया। उसकी गाड़ी पर ईंटों से हमला किया। कार में सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।
कार के आगे और पीछे बाइक लगा कर घेरा
कारोबारी रोहित गर्ग ने बताया कि बदमाशों ने एक बाइक उसकी कार I-20 के आगे लगाई और दो बाइक पीछे लगाई। कुछ दूरी पर एक युवक एक्टिव लगाकर खड़ा था। वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी के अंदर बैठा था। बदमाशों ने आते ही गाड़ी पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी।
रोहित मुताबिक वह जैन कालोनी से अपने दोस्त अजय और गग्गी के साथ इश्न नगर पुली पर रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहा था। अचानक श्री हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के पास बाइक और एक्टिवा पर कुछ युवक आए। बाइक सवार एक युवक ने उसकी गाड़ी के साथ टक्कर मारी। कुछ दूरी पर जाकर जब उसने बाइक सवारों से टक्कर मारने का कारण पूछा तो उसने उसे गालियां दी। साथियों के साथ मिलकर उसकी गाड़ी पर ईंटों से हमला कर दिया।
दो मोबाइल और 12 हजार लूटे
बदमाश उनसे 12 हजार नकदी और 2 मोबाइल छीन कर फरार हो गए। हमलावर जाते हुए उसे जान से मारने की धमकियां देकर भाग गए। रोहित मुताबिक हमला करने वाले युवकों ने नशा किया हुआ था। रोहित मुताबिक घायल अवस्था में वह अस्पताल पहुंचा जहां उसके दोस्त अजय के सिर में 9 टाकें लगे। उसके खुद के सिर में 5 टांके लगे हैं। दोस्त गग्गी के अंदरूनी चोट आई है।
वारदात के तुरंत बाद अब थाना शिमला पुरी में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। थाना शिमला पुरी के SHO कंवलजीत मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Post a Comment