Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

अजयपाल संधू संघा (मोकल) का चयन पंजाब राज्य बिजली बोर्ड में एसडीओ के पद पर हुआ

 


सरदूलगढ़ (संघा) (अनिल कुमार एडिटर ) : हरविंदर सिंह भारद्वाज चाचा जी और भूपिंदर सिंह लोहारा चाचा जी अनिल कुमार चाचा जी का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला की अजयपाल सिंह संधू मोकल परिवार लुहार खेड़ा पुत्र एस. कुलवीर सिंह संघा बिजली बोर्ड में एसडीओ नियुक्त हुए हैं,वहीं हरविंदर सिंह भारद्वाज चाचा जी ने पत्रकार क़ो ख़ुशी जाहर करते हुए बताया कि अजयपाल जी ने विदेश जाने की बजाय पंजाब में ही रहकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, हरविंदर सिंह भारद्वाज चाचा जी भूपिंदर सिंह लोहारा चाचा जी ने भगवान का शुक्रीया किया

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post