Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

पंजाब में पूर्व कांग्रेस मंत्री के घर ED की रेड:भारत भूषण आशु कई घोटालों के आरोपी; फूड सप्लाई अफसरों के घर भी छापामारी

पूर्व पंजाब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू के घर चल रही एडी की रेड की तस्वीरे

पंजाब में पूर्व कांग्रेस मंत्री के घर ED की रेड:

भारत भूषण आशु कई घोटालों के आरोपी; फूड सप्लाई अफसरों के घर भी छापामारी

अनाज ढुलाई में किए घोटाले की जांच,, यही नहीं पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चैयरमैन रमनबाला सुबर्ममणि के घर भी टीडी की रेट जारी है

पंजाब कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज छापा मारा है। ED टीम सुबह-सुबह ही आशु के लुधियाना स्थित कोचर मार्केट के पास बने घर में पहुंची। इसके अलावा फूड एवं सप्लाई विभाग के कई अफसरों के घर भी जांच चल रही है।आरोपी कांग्रेसी नेता आशु के घर के बाहर तैनात जवान ।

अनाज ढुलाई में घोटाले के आरोप लगे ED टीम द्वारा मामले के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में भारत भूषण 'अशोक फूड एवं सप्लाई मंत्री थे। उस दौरान आशु पर अनाज ढुलाई समेत कई अन्य घोटालों के आरोप लगे।

आशु जेल में रहे, जमानत पर बाहर हैं पंजाब सरकार ने लुधियाना समेत अन्य जगहों पर भी आशु के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। इसके चलते आशु को कई महीने जेल भी काटनी पड़ी और अब वह जमानत पर बाहर हैं। ED ने विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागज लिए थे। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज छापामारी की गई है। फिलहाल ED टीम जांच में जुटी है।

मुल्लांपुर में भी जारी है ED की रेड प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने मोहाली के गांव मुल्लांपुर में भी छापामारी की है। हालांकि ED अपनी आज की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देने से बच रही है। आरोपी आशु के लुधियाना स्थित घर और मुल्लांपुर में भी आरोपियों के ठिकानों नी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

आरोपी आशु समेत ठेकेदार व कई अन्य लोग शामिल दरअसल, ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री भारत भुषण आशु समेत ठेकेदार तेलू राम, संदीप भाटिया और जगरूप सिंह समेत अन्य पर शामिल होने के आरोप हैं। वहीं, मामले के आरोपी आशू के PA मीनू पंकज मल्होत्रा और करीबी इंद्रजीत सिंह इंदी के पंजाब से बाहर होने की जानकारी सामने आई है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन बाल सुब्रमण्यम के घर भी एड के द्वारा रेट जारी है उनके घर भी तमाम दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है कहां जा रहा है कि भारत भूषण आशू के सबसे नजदीकी माने जाते रहे हैं रमन बाल सुब्रमण्यम


पंजाब विजिलेंस द्वारा 16 अगस्त 2022 को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। तेलू राम कॉन्ट्रैक्टर, जगरूप सिंह ऑनर / पार्टनर मैसर्ज गुरदास राम एंड कंपनी व संदीप भाटिया पर धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-B IPC and 7, 8, 12, 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिर आरोपी तेलू राम और पूर्व मंत्री आशु को गिरफ्तार किया गया। अब समय-समय पर छापामारी कर सर्च भी की जा रही है।

आशू ने 20-25 लोगों को फायदा पहुंचाया आरोपी आशू पर दो हजार करोड़ के टेंडर घोटाले का आरोप है। आशू पर छोटे ठेकेदारों ने आरोप लगाए कि पंजाब की मंडियों में लेबर एवं ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में गड़बड़ी की गई। छोटे ठेकेदारों को अनदेखा कर केवल 20-25 लोगों को फायदा पहुंचाया गया। जबकि आरोपी आशू का कहना है कि यह टेंडर DC की अगुआई वाली कमेटियां अलॉट करती हैं। उनके खिलाफ साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post