लुधियाना में बद्दोवाल के सरकारी एमिनेंस स्कूल का लेटर गिरने से मरी टीचर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक टीचर रविंद्र कौर का अंतिम संस्कार बीआरएस नगर के श्मशान घाट में होगा। इससे पहले पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिवार के सुपुर्द कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि टीचर की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं सांस वाली नली में मिट्टी फंस गई। हादसे के करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीचर को मलबे के नीचे से निकाला गया था।
श्मशान घाट में अंतिम रस्म अदा करता पति मनदीप सिंह।
सामाजिक विषय पढ़ाती थी रविंद्र
रविंद्रपाल कौर सामाजिक विषय की टीचर थीं। वह 6वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाती थीं। जून महीने में ही वह नूरपुर बेट से बद्दोवाल के सरकारी स्कूल में तबादला करवाकर आई थीं। महानगर में वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रही थी। उनका एक बेटा और पति मनदीप सिंह है।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
वहीं इस मामले में लुधियाना की DC सुरभि मलिक ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग भी अपने स्तर पर जांच करेगा। बिल्डिंग की मरम्मत करने वाले ठेकेदार अनमोल कत्याल के पिता काला कत्याल जगराओं में भाजपा के पूर्व पार्षद रहे हैं। शिअद-भाजपा सरकार के समय जगराओं की मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य के ठेके इन्हें ही मिलते रहे हैं।
Post a Comment