Designed And Powered By Manish Kalia 9888885014 Ⓒ Copyright @ 2023 - All Rights Reserved


 

लुधियाना MLA गोगी ने कहा-मंद बुद्धी सांसद बिट्‌टू के भेजे शराबी मचाया था उत्पात,जल्द करेंगे बड़े खुलासे

                MLA के घर के बाहर हांगमा करते युवक
लुधियाना में MLA गुरप्रीत गोगी के घर के एकत्र हुए युवकों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। ये प्रदर्शन इसलिए किया गया कि शहर के कुछ
इलाकों में बिजली गुल थी। MLA गुरप्रीत गोगी ने कहा कि हंगामा करने वाले युवक आम जनता से संबंधित नहीं थे। हंगामा करने वाले युवक सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू
के भेजे शराबी लोग थे।  ये लोग उनके घर के बाहर रात 3.30 बजे गेट के बाहर आकर हंगामा करने लगे। इस बीत उनके गनमैन ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की कि 
सुबह आकर वह लोग बातचीत करे लेकिन वह लोग माने नहीं। काफी मुशक्कत के बाद उन लोगों के पुलिस कर्मचारियों ने लौटाया। 
गोगी ने कहा कि उन्हें जब सुबह उन लोगों का पता करवाया तो खुलासा हुआ 
की हंगामा करने वाले लोग सांसद बिट्‌टू के भेजे शराबी लोग थे। गोगी ने बिट्‌टू  मंद बुद्धी बच्चा है। चुनाव नजदीक आने पर बौखला चुका है। पिछले 4 साल 
लोगों का हाल तक नहीं जाना अब कुभकर्णी नींद से जाग कर आए दिन ड्रामेबाजियां कर रहे है। लोग बिट्‌टू के झांसे में इस बार आने वाले नहीं है। बिट्‌टू अपना आपा खो चुके है। महानगर में राजनीतिक जमीन
की तालाश कर रहे है बिट्‌टू क्योंकि लोगों का अब बिट्‌टू से मोह भंग हो चुका है। गोगी ने कहा कि जल्द ही वह प्रेस वार्ता कर कई खुलासे करेंगे।

बिट्‌टू बोला-शकुनि और पप्पी जैसे विधायकों ने 55 करोड़ जालंधर को जाने दिया
सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने विधायक गुरप्रीत गोगी को शकुनि नाम से संबोधित कर कहा कि शकुनि और पप्पी जैसे विधायकों के कारण जो लुधियाना के लिए
55 करोड़ का फंड था वह जालंधर को मिला है। बिट्‌टू ने आरोप लगाया था कि शहर में बरसात हुई नहीं लेकिन पानी बाढ़ की तरह मोहल्लों में घुस गया। 
महानगर के विधायकों ने बरसात से पहले कोई योजना नहीं बनाई कि किस तरह से मानसून से निपटा जाए। वहीं बिट्‌टू ने आरोप लगा था कि महानगर में आप पार्टी निगम चुनाव 
करवाने से डरती है। महा नगर में मेयर या पार्षद न होने के कारण भी निगम की कार्यशैली सही से चल नहीं पा रही।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post