लुधियाना में खुल रहे बुच्चड़खाना का विरोध
गांव निवासियों ने लगाया धरना, बोले-बदबू से बीमार पड़ेगे लोग,पुलिस छावनी में बदला इलाका
पंजाब के जिला लुधियाना में गांव नुरपूर में आज सुबह बड़ी संख्या में किसान जत्थेबंदियां और गांव निवासियों ने नए खुल रहे बुच्चड़खाना प्लांट के बाहर
रोष धरना दिया। गांव निवासियों को सुबह ही सूचना मिली कि गांव में बुच्चड़खाना का प्लांट आज शुरु होने जा रहा है। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
करीब 400 से 500 पुलिस कर्मचारी गांव में तैनात रहे। पुलिस ने गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया। लोगों के विरोध के सामने पुलिस को बुच्चड़खाना का प्लांट फिलहाल बंद करवाना प़ड़ा।
जानकारी देते हुए गांव के सरपंच गुरदेव सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा गांव नूरपुर बेट के एरिया में कारकस प्लांट लगाना था।
प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि मरे हुए पशुओं को यहां लाकर उन्हें पीस कर कुछ फीड तैयार करनी है जो किसानों के खेतों के लिए लाभकारी होगी। लेकिन दूसरी तरफ यदि ये प्लांट यहां लगता है कि
गांव के लोग बदबू से बीमार पड़ जाएंगे। पहले ही बुड्डे दरिया के कारण वातावरण प्रभावित हुआ है। अब यदि ये प्लांट लग जाता है तो पूरा गांव बीमारी की चपेट में आ जाएगा।
गांव का पानी और हवा दोनों खराब होने से बच्चे और बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। गांव के बच्चों की शादियां तक नहीं होनी। गांव में आने से लोग कतराएंगे।
लाक डाऊन में कांग्रेस ने बनवाई थी फैक्ट्री
सरपंच गुरदेव ने कहा कि लाक डाऊन के समय कांग्रेस सरकार ने ये प्लांट यहां बनवाया था। पिछले साल पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू ने इसे शुरू करवाने की कोशिश की थी।
लेकिन लोगों के विरोध के चलते उस समय भी काम बंद करवा दिया था। फिलहाल आज पुलिस ने इस प्लांट की ओपनिंग को रुकवा दिया है लेकिन गांव के लोग और किसान जत्थेबंदी प्लांट के बाहर पक्का मोर्चा लगा कर बैठे है।
----------
Post a Comment