लुधियाना पुलिस ने पकड़ा गैंगस्टर जिंदी
CIA स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाने की करी थी कोशिश,
पंजाब के जिला लुधियाना में गैंगस्टरों को दबोचने के लिए लगातार CIA टीम रेड कर रही है।
CIA टीम को लंबे समय से भगौड़ा चल रहे गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार किया है। जिंदी को देर रात पुलिस ने पकड़ा है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने अभी पुष्टी नहीं की है।
जिंदी व उसके साथियों ने CIA को स्विफ्ट कार से कुचलने की 9 महीने पहले कोशिश की थी।
इंचार्ज राजेश शर्मा ने बदमाश को पकड़ने के लिए टायर पर दो फायर भी किए थे, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गया था।
बदमाश जिंदी डेढ़ वर्ष से विभिन्न मामलों में भगौड़ा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सरकार के समय जिंदी का पार्टी में काफी रुतबा रहा है।
आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ चुका
जिंदी के इलाके के लोग बताते हैं कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ का जिंदी काफी करीबी रहा है।
राजनीतिक दबाव के चलते जिंदी को कांग्रेस कार्यकाल में पुलिस पकड़ने से कतराती रही है। वहीं दूसरी और यदि बात की जाए तो जिंदी खुद भी निगम चुनाव वार्ड नंबर 6 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ चुका है।
1200 वोट मिले थे
उस समय जिंदी को करीब 1200 वोट मिले थे। जिंदी कांग्रेस के जगदीश लाल दीशा और शिअद के सर्बजीत सिंह लाडी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरा था।
चुनाव में शिअद के सर्बजीत लाडी 295 वोट से जीते थे। चुनाव में जिंदी और दीशा की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी।
Post a Comment