लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर पुनीत बैंस दबोचा:टांडा से पकड़ा अमरनाथ यात्रा पर जा रहा था बदमाश, शास्त्री नगर में फायरिंग का मामला पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे गैंगस्टर पुनीत बैंस को गिरफ्तार किया है। CIA-2 की पुलिस ने उसे पकड़ा। थाना टिब्बा की चौकी सुभाष नगर में आरोपी की गिरफ्तारी डाली गई है।
पुनीत बैंस श्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने पुनीत को शास्त्री नगर में एक घर पर गोलियां चलाने के मामले में दबोचा है। लंबे समय से पुलिस को इस बदमाश की तलाश थी।
लोकेशन ट्रेस करके पकड़ा, रिमांड पर लिया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर रोपड़ के जरिए श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी में है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करके पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे टांडा के पास से पकड़ लिया। बदमाश को अदालत में पेश कर पुलिस ने उसका 3 दिन का रिमांड लिया है।
जिला पुलिस आज पुनीत बैंस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। बैंस के अन्य साथियों की भी तलाश में लगातार पुलिस दबिश दे रही है। पुनीत बैंस और शुभम मोटा गैंग की आपस में काफी तकरार चल रही है। इस कारण पुलिस दोनों गुटों के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को ट्रेस करने में जुटी है।
Post a Comment