लुधियाना के शेरपुर इलाके में दो पक्षों में तेजधार हथियारों के साथ मारपीट हुई। मारपीट में कुल 5 से 6 लोग घायल होने का समाचार है। बता दें शेरपुर नजदीक एक मीट की दुकान पर कुछ लोग चिट्टे का सेवन कर रहे थे। दुकान के मालिक राजन ने जब उनकी वीडियो बनाई और उन्हें नशा करने से रोका तो
वर्करों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
चिट्टे का सेवन करते हुए वर्करों की वीडियो भी दुकान के मालिक ने वायरल की।
निक्कू भारती ने बताया कि उनका मीट का कारोबार है। उनका पार्टनर राजन आज शेरपुर पर कलेक्शन लेने गया था।
उसने दुकान पर देखा कि कुछ युवक दुकान के अंदर चिट्टा पी रहे थे। उसने तुरंत उनकी वीडियो बनानी शुरु की। इस बीच उन युवकों ने अपने साथियों की मदद से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
तेजधार हथियार लगने से राजन के गंभीर चोट लगी है।
राजन के कर्मचारी मिराज पर भी युवकों ने हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के घायलों की पहचान नहीं हो पाई।
सिविल अस्पताल से भागे हमलावर
राजन और मिराज सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाने पहुंचे तो कुछ ही देर बाद दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल आ पहुंचे।
देखते ही देखते जब युवक शोर शराबा मचाने लोग तो पुलिस की मौजूदगी के चलते हमलावर भाग गए।
Post a Comment