लुधियाना में रिटायर AIG संदीप कुमार
लुधियाना में रिटायर AIG को पाकिस्तान से मिल रही धमकियां
डयूटी दौरान कई गैंगस्टरों व नशा तस्करों के खिलाफ लिया था एक्शन,लंबे समय से मिल रही थ्रेट
पंजाब के जिला लुधियाना में रिटायर AIG संदीप कुमार को पाकिस्तान नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ड्यूटी दौरान कई प्रमुख गैंगस्टर व नशा तस्करों के खिलाफ उन्होंने एक्शन लिया था।
फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने AIG,उसकी पत्नी व बच्चोँ को भी जान से मारने की धमकियां दी है। AIG संदीप को काफी लंबे समय से थ्रेट आ रही है। जिस पर अब रिटायर एआईजी संदीप कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने के बाद आरोपी पाए गए मलेरकोटला के बूटा खान और बरनाला के मनीष प्रभाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जबकि पुलिस अधिकारियों ने AIG की सुरक्षा में बढ़ा दी है।
31 अक्तूबर 2022 को हुए थे रिटायर
31 अक्तूबर 2022 को संदीप कुमार एसटीएफ फिरोजपुर रेंज से बतौर एआईजी रिटायर हुए थे।
एसटीएफ में तैनात रहने के दौरान उन्होंने नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज करवाए थे और कई गैंगस्टरों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
रिटायर होने के बाद अब उन्हें गैंगस्टर बूटा खान और मनीष प्रभाकर व उनके अन्य साथियों ने विदेशी नंबर से फोन कॉल कर जान से मारने की धमकियां भी दी।
इस कारण उन्होंने स्पेशल डायरेक्टर जनरल पुलिस एसटीएफ पंजाब की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए डीजीपी पंजाब को लिखित में दिया गया है।
संदीप कुमार ने बताया कि 16 जून को पाकिस्तान के नंबर से उनकी पत्नी के मोबाइल पर किसी ने फोन किया।
उक्त फोन कॉल करने वाले ने उनको जान से मारने की धमकियां दी और उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने जैसी बातें कहीं।
Post a Comment