4 चोर शटर को तोड़ते हुए
लुधियाना में ज्वैलर की दुकान में डाका डालने की कोकिश की 4 चोरों ने,VIDEO हुई वायरल
पौना घंटे में चार चोरों सब्बल से उखाड़ा शटर, शीशे का दरवाजा नहीं टूटने से वारदात टली
लुधियाना के मेट्रो रोड, फोकल पुआइंट की जमालपुर कालोनी में एक ज्वैलर की दुकान पर चोरों ने डाका डालने की कोशिश की। करीब पौना घंटे में चोरों ने सब्बल की मदद से शटर को उखाड़ा।
दुकान में लगा शीशे का गेट न खुलने की वजह से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरें में ये घटना कैद हो गई। सुबह जब दुकान के मालिक को दुकान का शटर उखड़ा होने की सूचना मिली तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। वारदात के समय दो चोर मौजूद थे जिन्होंने शटर तोड़ा।
सीसीटीवी में दिखे चोर
सैन ज्वैलर्स के मालिक राजीव सैन ने कहा कि उन्हें सुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। उनका घर जमालपुर बैंक कालोनी में है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे तो दंग रह गए। दुकान का शटर बुरी तरह से उखाड़ा हुआ था। दुकान के अंदर लगा शीशे का दरवाजा न टूटने की वजह से चोरी की वारदात टल गई। राजीव मुताबिक उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो खुलासा हुआ कि वारदात करने वाले चार चोर थे। जिन्होंने चेहरे छिपाए हुए थे। दो चोरों ने शटर उखाड़ा और दो ने रेकी की।
संदेह जताया जा रहा है कि वारदात से पहले दुकान की दिन के समय भी रेकी की गई है। इलाका पुलिस थाना मोती नगर को सूचित कर दिया गया है। ASIअनिल कुमार मामले की जांच कर रहे है।
Post a Comment